रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटिम्हा, मौना, नासरीगंज धुस, नासरीगंज बाई पास ,नगर पंचायत बाजार रोड , पोस्टल रोड के पास रविवार को सघन वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार कर रहे थे । इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों से 1600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया । जबकि वाहन चेकिंग के दौरान 2500 रुपए चालको से वसूल की गई ।
इस दौरान सभी तरह की वाहनों की जांच की गई । दोपहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी । त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी । थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहन चालकों की सघन जांच की गयी ।वहीं त्रुटि पूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट वाले वाहन चालकों से 2500 रुपए की जुर्माने की राशि वसूल की गयी । थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहनों की जांच की जाएगी ।


