नोखा। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सड़क किनारे बने नाला व पब्लिक पाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से समस्या हो गई है। नगर पंचायत द्वारा हाल में सड़क किनारे बनाए गए नाला पर कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे से नाला जाम होने की समस्या हो गई है। सड़क किनारे पब्लिक पाथ पर अतिक्रमण से नागरिकों को बाजार में आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों के अनुसार सड़क किनारे नवनिर्मित नाला पर बने स्लैब पर दुकानदारों द्वारा रखे जा रहे गुमटियों व दुकानों से आने वाले समय में नाला जाम व पानी निकास की समस्या हो गई है। स्थानीय काली मंदिर से मुख्य बाजार, थाना मोड़ तक सड़क किनारे व्याप्त अतिक्रमण से लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ता है। शहर में पानी निकास समस्या से निजात दिलाने के योजना के तहत बड़े पैमाने पर बाजार में नाला का निर्माण किया गया है। बाजार में नाला निर्माण से नागरिकों व दुकानदारों ने राहत की सांस ली थी कि दुकानदारों द्वारा नाला के ऊपर गुमटी-दुकान लगाना शुरू कर दिया। इससे नाला जाम की संभावना व पब्लिक पाथ पर अतिक्रमण को ले लोगों में चिंता है। लोगों ने दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा व नाला पर अतिक्रमण को हटाने की मांग ईओ से की है। इस संबंध में नपं ईओ वसंत कुमार ने कहा कि सड़क किनारे नवनिर्मित नाला पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण व कब्जा गैर कानूनी है। शीघ्र ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नाला के ऊपर लगाए गए गुमटी व दुकानें हटाई जाएंगी।
