
By Rohtas Darshan Digital Desk | Updated: October 30, 2025 | Bihar Sharif : बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला।
नालंदा में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि —
“बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। आज बिहार की सरकार पटना से नहीं, दिल्ली और नागपुर से चल रही है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में आज शासन नहीं, बल्कि ‘कमान’ दिल्ली और आरएसएस के हाथों में है।
राहुल गांधी का युवा और बेरोजगारी पर हमला
राहुल गांधी ने राज्य में लगातार हो रही पेपर लीक घटनाओं को लेकर एनडीए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा —
“बिहार का युवा सपना देखता है, मेहनत करता है, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। कुछ खास लोगों को पहले ही पेपर मिल जाता है। यह न्याय नहीं, अन्याय है।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे “अपनी मेहनत और वोट की ताकत से इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलें।”
‘नीतीश कुमार का विकास मॉडल खोखला’
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के “विकास के दावों” पर कटाक्ष करते हुए कहा —
“नीतीश जी कहते हैं उन्होंने बिहार को बदल दिया, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में न शिक्षा है, न स्वास्थ्य। दिल्ली के एम्स में बिहार के लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। यहां के अस्पतालों में लोग इलाज करवाने से डरते हैं।”
उन्होंने कहा कि यही बिहार की असली तस्वीर है, जिसे अब बदलने की जरूरत है।
‘दो हिंदुस्तान’ का तंज
दिल्ली की यमुना का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
“एक तरफ मां यमुना का पानी गंदा और प्रदूषित है, और दूसरी तरफ पीएम मोदी के लिए तालाब में साफ पानी भरा जाता है। यानी एक अमीरों वाला हिंदुस्तान और एक आम जनता वाला हिंदुस्तान — दो भारत बन रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस “समानता और न्याय” वाले भारत की बात करती है, जहां हर वर्ग को बराबर अवसर मिले।
नालंदा में ‘विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी’ का वादा
राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंत में जनता से वादा करते हुए कहा —
“जिस दिन महागठबंधन की सरकार बनेगी, उस दिन नालंदा में विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनेगी। नालंदा पहले भी ज्ञान का केंद्र था और एक बार फिर यह शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनेगा।”
राजनीतिक समीकरण: नालंदा में नीतीश बनाम राहुल की सीधी टक्कर
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला होने के कारण कांग्रेस ने यहां राहुल गांधी की सभा रखकर सीधी राजनीतिक चुनौती देने की रणनीति अपनाई है।
महागठबंधन राहुल गांधी की सभाओं के जरिए ‘युवा रोजगार’, ‘शिक्षा’, और ‘भ्रष्टाचार’ को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि एनडीए “विकास और स्थिरता” की राजनीति पर भरोसा जता रहा है।


