रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2021 : नोखा। पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर नामांकन पर्चा दाखिल करने के पांचवे दिन शनिवार को प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत उम्मीदवारों के समर्थक उन्हें फूल मालाओं से ताजपोशी की। बीडीओ सह प्रखंड आरओ रामजी पासवान ने बताया कि नामांकन पत्र भरने वालो में मुखिया, सरपंच, पंसस, कचहरी पंच तथा वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल है। मालूम हो कि प्रथम दिन 144 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। अब तक दाखिल नामांकन पत्रों की कुल संख्या 715 हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लोगो मे उत्साह दिख रहा है। प्रशासन की रोक के बाद भी उम्मीदवारों के सैकड़ो समर्थक प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर घंटो अपने चहेते प्रत्याशी की प्रतिक्षा मे खड़े रह रहे है। नामांकन पत्र दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकलते ही उम्मीदवार के समर्थक उन्हे फुल-माला से लादकर जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए विजय जुलूस के रूप मे अपने घर को लौट रहे है। डिमांड को देखते हुए नामांकन स्थल के आसपास फूलमाला की चलंत दुकानें सज गई हैं।
