रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : सासाराम। नोखा क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन के पहले दिन मंगलवार को दो लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। नोखा पूर्वी क्षेत्र से रामाशंकर राय एवं नोखा पश्चिमी क्षेत्र से सहेंद्र कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित नामांकन कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर अपनी-अपनी जीत के दावे किए तथा प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल माला से उनका स्वागत कर नारेबाजी की।


