रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : आरा : 18 वर्ष से कम आयु के युवकों के बाइक चलाने पर इसका सीधा असर उनके अभिवावक पर पड़ेगा। बाइक चलाने के दरम्यान पकड़े गए युवक पर जुर्माना नही लगेगा, बल्कि पुलिस के द्वारा सीधा युवक के अभिवावक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसको लेकर भोजपुर पुलिस काफी सख्त दिख रही है। एसपी विनय तिवारी के आदेश मिलने के बाद पुलिस मंगलवार से सड़कों पर उतरेगी और नाबालिग चालकों से लाइसेंस और वाहन के कागजात की मांग की जाएंगी। लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराने पर पुलिस नाबालिग को कुछ नहीं करेगा। पुलिस वाहन का नंबर नोट कर सीधा उसके अभिवावक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि शहर में बहुत ऐसे अभिभावक है जो अपने बच्चों को कम उम्र में ही बाइक दे देते हैं। लाइसेंस नहीं होने से बच्चे मनमर्जी तरीके से सड़कों पर बाइक दौड़ाते नजर आते हैं, कभी लहरिया कट कभी बीच सड़क पर स्टंट कर लोगों को भी डरा देते हैं। इससे कई बार हादसा भी हो जाता है। एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार से यह नियम लागू करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network