रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : सासाराम : नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गुरूवार की देर शाम शहर में पुलिस बल सड़क पर उतर आया । आम लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई । कोरोन से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की अनिवार्यता के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की । बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन स्तर से जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है । देर शाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए अलर्ट दिखे । शाम ढलते ही जिलेभर के बाजारों एनाउसमेंट कराया जाने लगा । रात नौ बजे के बाद लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई । इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया गया । सदर अनुमंडल दंण्डाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर में इसको लेकर आम लोगों को जागरूक किया । उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई । डीएम व एसपी ने कोरोना से बचाव को लेकर शासन स्तर से मिलने वाले सभी दिशा निर्देशों का स्थानीय स्तर पर कड़ाई से पालन कराने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network