रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : सासाराम : स्वर्गीय लायन डॉ गुप्तेश्वर नाथ वर्मा (पूर्व सिविल सर्जन) संस्थापक सदस्य बाल विकास विद्यालय के सुपुत्र डॉ उपेंद्र कुमार वर्मा का निधन आज अपराह्न लगभग 1 बजे हो गया। डॉ उपेंद्र कुमार वर्मा 62 वर्ष के थे। डॉ उपेंद्र कुमार वर्मा एक कुशल चिकित्सक थे जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अचानक से उनका ऑक्सीजन लेवल लगभग 50 % हो गया जिसे परिजनों ने ऑक्सीजन सिलिंडर के माध्यम से सामान्य करने का भरपूर प्रयास किया। जिसके पश्चात् उन्हें नारायण मेडिकल अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए भर्ती करवाने एम्बुलेंस के माध्यम से ले गए परन्तु अस्पताल पहुंचते ही डॉ उपेंद्र कुमार वर्मा का निधन हो गया। वर्ष 2018 से डॉ उपेंद्र कुमार वर्मा बाल विकास विद्यालय में सहायक प्रबंध निर्देशक के पद पर कार्यरत थे।


