डेहरी ऑन सोन : डेहरी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने बालू के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के मकसद से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो कोलडिपो नहर पुल के समीप बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से डंप किए गए बालू को खनन विभाग ने छापेमारी की गई। छापेमारी डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह , जिला खनन पदाधिकारी विकास पासवान, खान निरीक्षक मो रियाजुद्दीन एवं डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में की गई। जिसमें डेहरी थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता भी शामिल रहे। खान निरीक्षक मो रियाजुद्दीन ने बताया कि लोगों के द्वारा सुचना दिया गया कि कोलडिपो नहर पुल के आसपास के विभिन्न जगहों पर सोन नदी से चोरी कर लाई गई बालू को अवैध रूप से डंप किया जा रहा है।इसी को लेकर एसडीएम ने गुप्त रूप से औचक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर छापेमारी की गयी तो कोलडिपो नहर पुल के पास अवैध रूप से खड़े बालू लदे दर्जनों से उपर ट्रक को जब्त किया गया। हालांकि मौके से बालू माफीया पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। साथ ही अवैध रूप से बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक भी अपने वाहन लेकर भागने में सफल रहे। एक ओवर लोड बालू लदे ट्रक सुअरा मोड़ से भाग कर गांव में खड़ा कर दिया जिससे एसडीएम ने उसे अपने कब्जे में लेने के लिए उसका पिछा कर रहे थे। मगर ट्रक चालक ने सुअरा गांव में ट्रक को खड़ा कर दिया। जिससे पुलिस प्रशासन एवं गांव वालों में काफी नोक झोक हुआ मगर गांव वालों ने ट्रक को नहीं छोड़ा अंत में प्रशासन ने गाड़ी का नंबर नोट कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए चल पड़े। मौके पर छापेमारी में बडे पैमाने पर पुलिस बल शामिल थे ।
