आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज (रोहतास)। स्थानीय शहर से होकर गुजर रहे केसठ रजवाहा-1 के अतिक्रमण और सफाई की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को तेंदुनी चौक के पास सड़क जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर दिया । सड़क जाम का नेतृत्व राजद नेता डा. श्रीनिवास सिंह ने किया । उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज तेंदुनी चौक के बीच से गुजरने वाली कसठ रजवाहा 1 नहर रेलवे स्टेशन से लेकर तेंदुनी गांव तक अतिक्रमण के कारण सिमट गई है । शहर के कचड़े का बड़ा भाग भी आसपास के दुकानदार और घर वालों द्वारा इस रजवाहा में डाला जाता है । नगर परिषद द्वारा कभी भी इस नहर की सफाई नहीं कराई जाती है । जिससे नहर पूरी तरह से जाम हो गया है । पानी का बहाव लगभग अवरुद्ध हो गया है । जिससे संबंधित गांव धारूपुर, तेंदुनी, पड़रिया, बसगितीया, अलीगंज, कवई, चवरिया, इमिरता सहित दर्जन भर गांव के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है । जिससे धान की खेती पूरी तरह से प्रभावित है । जाम स्थल पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार, पुलिस निरीक्षक देवराज राय ने पहुंचकर किसानों को समझाबुझा कर, नहर की सफाई करवाने का आश्वासन देकर किसी तरह से सड़क को जाम से मुक्त कराया । सड़क जाम में श्री भगवान सिंह, परमेश्वर सिंह, रामजीत सिंह, लखनदेव सिंह, रामजीत सिंह, विनोद सिंह, अजय कुमार, नंद कुमार सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे ।
