रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के बसडीहा नहर पुल के पास नहर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात्रि को घटित होने की आशंका जताई जा रही है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि मृतक नासरीगंज निवासी 55 वर्षीय अटल सिंह के रूप में बताया जा रहा है । जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि काराकाट पुलिस को राहगीरों के द्वारा इस घटना की सूचना बुधवार को लगभग 2:30 बजे से लेकर 3:00 बजे के आसपास दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । थानाध्यक्ष ने इस घटना को लेकर बताया कि यह घटना नहर में डूबने से हुई है ।


