रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के ठेकही बलरामपुर गांव के पास चौसा नहर पर खेलने के दौरान एक 11 चांदनी कुमारी पिता प्रदीप शर्मा,नहर में गिर गई। इसकी घटना होने पर खेल रहे सहेलियों ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने नहर में खोजबीन शुरू कर दिया बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर में चांदनी कुमारी अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी कि पैर फिसलने के बाद नहर मे डूबने लगी । दूसरी सहेली ने उसके हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगी। वहां पर एक युवक ने हाथ खींच करके एक लड़की को तो बचा लिया। लेकिन चांदनी कुमारी पानी में डूब गई। इसकी सूचना नोखा थाने को दी गई। परिजनों द्वारा नहर में शव की खोजबिन की जा रही है। सिंचाई विभाग को सूचना देकर के पानी को बंद कराया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा शव की खोजबीन की जा रही है।
