आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । जिले के विभिन्न पिकनिक क्षेत्रों में शराब व्यावसायियों एवं शराबियों के विरुद्ध विशेष निगरानी रखी जा रही है। यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उसी क्रम में दरिगांव ओपी के मांझर कुंड के आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को शराब के नशे में धुत कालीचरण, सनु कुमार, दोनों ग्राम-घूरडीही, अशोक कुमार सिंह, ग्राम- सुल्तानपुर तीनों थाना-बघैला, अशोक पासवान, ग्राम लालगंज डेहरी, थाना-सासाराम मु०, रविंद्र कुमार सिंह, ग्राम छबीलापुर, थाना-नोखा, अंटू पासवान ग्राम- पश्चिम पट्टी नोखा, थाना-नोखा, अमित कुमार, ग्राम-फ़जलगंज, थाना-सासाराम नगर सभी जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उपरोक्त के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
