रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की हालत में तीन शराब धंधेबाज को लगभग 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नाद निवासी गुप्तेश्वर सिंह व श्रीभगवान पासवान एवं गोटपा निवासी अनिल राम को नाद स्कूल के पास से नशे की हालत में 20 लीटर देसी महुआ शराब साथ गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।
