एसपी ने किया दो निशुल्क पुस्तकालय का शुभारंभ
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास थाना क्षेत्र के धनबाद व नौहटा थाना क्षेत्र के रेहल ग्राम में शुक्रवार को गरीब व असहाय बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसपी आशीष भारती ने निशुल्क पुस्तकालय का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पुस्तकालय में कक्षा प्रथम से 8 तक की पुस्तकें साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की 250 से ज्यादा पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रदान की गई है। पुस्तकालय में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि जिन पुस्तकों की मांग स्थानीय बच्चों और युवाओं द्वारा की जाएगी उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की रोशनी जागृत करना है ताकि पहाड़ के गरीब पिछड़ों को नक्सल व शराब से उत्पन्न समस्याओं को दूर किया जा सके। इस मौके पर वहां उपस्थित बच्चों को स्लेट, पेंसिल, रबड़, चॉकलेट ,पुस्तकें आदि प्रदान की गई। नशा मुक्ति को लेकर एसपी ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला बना कर उसके सोचने समझने की शक्ति को खत्म कर देता है। उन्होंने उपस्थित गांव के लोगों को शराबबंदी अनुपालन करने व प्रशासन को सहयोग करने की शपथ दिलाई। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम रेहल में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मालूम हो कि पहले इन क्षेत्रों में नक्सलियों की अदालत ने लगाई जाती थी। एसपी ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से नक्सलियों के पांव उखड़ गए हैं और अब उन्हें जमने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी के साथ एएसपी डेहरी ,एएसपी अभियान, डेहरी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
