आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 दिसंबर 2021 : सासाराम। शराबबंदी एवं नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार अभियान के तहत जिले के प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण हेतु रवाना किया। राज्य सरकार के निर्देश पर शराबबंदी एवं नशा मुक्ति अभियान को धारदार एवं व्यापक बनाने के उद्देश्य से नशा मुक्ति रथ अगले 60 दिनों तक ज़िले के सभी प्रखंडों में बारी-बारी से भ्रमण करेगा। जिसके तहत रथ प्रत्येक दिन तीन पंचायतों का भ्रमण कर नशामुक्ति अभियान से सम्बंधित संदेश, वृत्तचित्र आदि आमजनों को दिखाकर उन्हें जागरूक करेगा। इस दौरान नशा के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव, बीमारी एवं समाज में बिगड़ने वाली छवि के साथ-साथ अन्य नुकसान से भी आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नशा पर किए गए सर्वे के रिपोर्ट से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा तथा नशे की लत से होने वाले मौत के आंकड़ों एवं गंभीर बीमारियों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ताकि सूबे को नशा मुक्त एवं स्वस्थ्य प्रदेश बनाया जा सके।
