आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जनवरी 2022 : सासाराम। शहर के लोगों का सुन्दर एवं स्वच्छ सिटी का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। सासाराम नगर निगम ने नए वर्ष में शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर योजनाएं बनानी शुरू कर दी है तथा शहर के पुराने जर्जर पार्को एवं स्टेडियम को भी विकसित किया जाएगा। गौरतलब हो कि अतिक्रमण एवं दुर्दशा का शिकार शहर के पुरानी जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है तथा शहर में बुडको द्वारा ड्रेनेज निर्माण भी जारी है। जिससे शहरवासियों में अब भी स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनने की उम्मीद जगी हुई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के सौन्दर्यीकरण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जगहों पर चार सौ साइन बोर्ड एवं 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एसपी जैन कॉलेज, नेहरू पार्क एवं स्टेडियम में जिमखाना का निर्माण होगा तथा पुराने पार्क एवं स्टेडियम का भी सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कचरा गाड़ियों की खरीद सहित विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक एवं धर्मशाला मोड़ पर फव्वारे लगाए जाएंगे तथा सड़कों व गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की तत्परता एवं आम लोगों के सहयोग से शहर को काफी हद तक जाम मुक्त कर दिया गया है तथा नए वर्ष पर भी लोगों को शहर में कई बदलाव दिखाई देंगे। सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाए गए महादलित परिवारों के अस्थाई निवास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई है तथा जल्द हीं मछली विक्रेता, सब्जी विक्रेता सहित सभी स्ट्रीट वेंडरों को उपयुक्त स्थल मुहैया कराया जाएगा। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके। हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण में निचले पायदान पर काबिज सासाराम शहर की स्थिति में क्या बदलाव होता है यह आने वाला वक्त हीं बताएगा। जिससे शहरवासियों का स्वच्छ एवं स्मार्ट सिटी का वर्षों पुराना सपना पूरा हो सके।
