रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 दिसंबर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल एवं गली नाली योजना को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विकास कार्यों में प्रगति एवं आनेवाले समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए तथा 10 दिनों के भीतर एमभी बुक करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ हीं सभी अधिकारी नल-जल, गली नली की गुणवत्ता की जांच करते रहें तथा गुणवत्ता में किसी तरह की कमी होने पर संवेदकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीएम ने कन्या विवाह योजना की भी समीक्षा कर कई दिशा निर्देश जारी किए। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
