रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : नोखा । नगर परिषद् नोखा में सभी वार्ड में नए पीडीएस डीलरो की नियुक्ति कर दी गयी है लेकिन इसके बावजूद नियुक्ति हुए दो माह हो गए किन्तु अभी तक राशन किरासन का उठाव नहीं हुआ जिसके चलते आम उपभोक्ता में काफी रोष ब्याप्त है ,जबकि ग्रामीण क्षेत्र में नए पिडीएस डीलरो को राशन किरासन का उठाव विगत दो माह से चालू हो गया है लेकिन नगर परिषद् नोखा के नये डीलरो का अनाज आवंटन नहीं होने से लॉकडाउन के दौरान समस्या खड़ी हो गयी है इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संटू कुमार सिंह ने कहा की जून महीने से शहरी क्षेत्र के डीलरों का आनाज उठाव शुरू हो जायेगा ।

