रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के मूल निवासी 64 वर्षीय बबुनी साह की मौत काव नदी में डूबने से हो गई । सूत्रों के हवाले बताया गया कि गुरूवार की देर शाम मृतक का शव उक्त गांव के काव नदी से बरामद किया गया । उसके उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई । इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच दहाड़ मारकर रोने विलखने लगे । जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तुरंत घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network