नगर क्षेत्र के चार स्थलों को टीकाकरण के लिए किया गया है चिह्नित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : नोखा। गांवों के बाद नगर परिषद नोखा में भी टीका एक्सप्रेस शुरू की गयी है। नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले 45 प्लस वाले उम्र वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए गुरुवार से टीका एक्सप्रेस शुरू हुआ। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के चार स्थलों को चिह्नित किया गया है। चार जगहों पर गुरुवार की सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। हर दिन स्थान बदलेंगे।
तीन जून से शुरू होने वाले को चार टीकाकरण स्थलों में वार्ड 1,2,3,12 को उच्च विद्यालय पश्चिम पट्टी,4,5,6,9, बुधन चौधरी हाई स्कूल,10,11,को बोर्ड अपर स्कूल , 14,15,मध्य विद्यालय कोन दोन को टीकाकरण स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है। नगर प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गयी है कि टीकाकरण स्थल पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ पहुंचें। यह अभियान अगले दस दिन तक चलेगा।
नगर परिषद क्षेत्र में घूम-घूम कर टीका एक्सप्रेस लोगों को टीकाकरण करने का कार्य चल रहा है। इसके लिए वार्ड पार्षदों सहित आंगनबाड़ी कर्मी को विशेष रूप से सक्रिय दिखाई दी। ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित हो। सभापति पम्मी वर्मा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण आपके द्वार की परिकल्पना लागू करते हुए स्वास्थ्य विभाग व नगर विकास विभाग के साथ मिलकर टीका एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। टीका एक्सप्रेस से उन लोगों को भारी सहूलियत होगी, जिन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थता है अथवा किसी भी अन्य कारण से अब तक टीका नहीं ले सके हैं।
