रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : दिनारा : नगर पंचायत कोचस के प्रभारी डा. प्रियंका कुमारी के नेतृत्व मे दिनारा मे सभी गरीब गुरबा व फुटपाथी दुकानदार सहित ठेले चालकों के बीच मास्क वितरण किया गया । मास्क वितरण कर रहे बिरेंद्र कुमार, राजेश तिवारी, शिवशंकर सिंह ने बताया की मास्क वितरण का कार्य दस दिनों से चल रहा था । आज अंतिम दिन है जहाँ दिनारा नगर पंचायत की घोषणा हो गई है लेकिन यहाँ कोई ब्यवस्था नहीं होने के कारणवश कोचस नगर पंचायत के माध्यम से मास्क वितरण किया गया । आगे भी आदेश होने पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरण किया जायेगा।

