रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नगर पंचायत नोखा के सभागार भवन में सोमवार को मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए इनमें गत बैठक की संपुष्टि, शेष बचे 7 निश्चय योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति एवं निविदा, मानव बल उपलब्ध कराने हेतु निविदा, आर्किटेक्ट का निविदा, मुख्य बाजार का बैरिकेडिंग तथा पीसीसी मरम्मत कार्य, विभागीय कार्य कराने,सफाई कार्य हेतु एवं कचरा प्रबंधन के निविदा प्रकाशन,बस स्टैंड अवस्थित शौचालय के बगल में स्वपोषित योजना के तहत मार्केट का निर्माण, बड़े नाला का सफाई निविदा अलग से किए जाने पर विचार विमर्श,जल जीवन हरियाली अंतर्गत योजनाओं के चयन पर विचार विमर्श कराया जाना इत्यादि शामिल है मौके पर ईओ बसंत कुमार ,उपमुख्य पार्षद राजेन्द्र कुमार सिंह,पार्षद मनोज कुमार गुप्ता, नाजमा खातून, शारदा देवी, हकीक मियां,रेणु देवी,ताराचंद पटेल,राजू कुमार,अवधेश चौधरी सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे।
