रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : शनिवार को नगर चैंपियन ट्रॉफी में 6 दिन का खेल वार्ड नंबर 12 बनाम वार्ड नंबर 14 रहा। आज के मैच के मुख्य अतिथि कमेटी के मुख्य संरक्षक डॉ रामनाथ सिंह( पूर्व बैंक प्रबंधक) व ब्रज मोहन सिंह (पूर्व बैंक प्रबंधक सह जिला सचिव सीपीआई) थे। मैच प्रारंभ से पहले मुख्य अतिथि डॉक्टर रामनाथ सिंह एवं ब्रजमोहन सिंह के साथ विशेष अतिथि अरुण जय सिंह (बी डी पब्लिक स्कूल) ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों की उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। डॉक्टर रामनाथ सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, खेल स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मानसिकता का जन्मदाता है। जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके उपरांत आज के अंपायर मुन्ना एवं अंकुर ने वार्ड नंबर 12 व वार्ड नंबर 14 के कप्तान को मैदान पर बुलाकर टॉस किया। जिसमें वार्ड नंबर 14 ने टॉस जीतकर वार्ड नंबर 12 को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वार्ड नंबर 12 की बल्लेबाजी खास नहीं रही। वार्ड नंबर 12 के बल्लेबाज 15 ओवर में मात्र 64 रन ही बना पाए। जवाब में वार्ड नंबर 14 ने 3 ओवर शेष रहते 4 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इस प्रकार वार्ड नंबर 14 इस मैच को 6 विकेट से जीता लिया। कमेटी के सदस्य ब्रजकेतू ने बताया कि कल का मैच वार्ड नंबर 25 बनाम वार्ड नंबर 33 होगा। मौके पर कमेटी के सदस्यों के अलावे सोनू पांडे, छोटू, राजेश, गौरव के साथ दर्जनों लोग, दर्जनों क्रिकेट प्रेमी एवं सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
