रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के वार्ड नं07 भलुआहीं गाँव में बरसात के दिनों में नगर क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके इसको लेकर नप प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया है। इस क्रम में नगर के वार्ड नं07 के सभी जाम नालियों की सफाई के साथ-साथ वैसे जगह जहां नालियों का निर्माण नहीं है एवं बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या होती है वहां कच्ची नाली की व्यवस्था करने को लेकर प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है। नप के सभापति प्रतिनिधि विजय सेठ ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में नालियों की सफाई को लेकर नप कर्मियों की जवाबदेही तय की गई है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक सभी नालियों की पूर्ण सफाई करने का निर्देश दिया गया है। विजय सेठ ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर नालियों की सफाई नहीं होने पर सफाई कार्य में लगे एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित नप के कर्मी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। सभापति ने बताया कि सफाई को लेकर नगर निरीक्षक सचिदानंद सिंह को मॉनिटरिंग की जबबादेही सौपी गई है। अगर समय नालियों की सफाई नहीं हुई एवं बरसात के दिनों में जलजमाव होने पर कार्रवाई होगी।



