आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 मार्च 2022 : नौहट्टा। रोहतास एसपी आशीष भारती व एसएसबी के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देश पर कैमूर पहाड़ी के धंसा बुधुआ रेहल अधौरा सहित दर्जनों गाँवो में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान नक्सली कमता यादव को गिरफ्तार किया गया एसपी श्री भारती ने बताया कि क्षेत्र में दोबारा नक्सली न पनपे इसके लिए एसएसबी नौहट्टा के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार रोहतास थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अधौरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार की टीम ने छापेमारी कर नक्सली कमता यादव को गिरफ़्तार किया श्री एसपी ने बताया कि इसी तरह एसएसबी व थानाध्यक्ष छापेमारी करते रहेंगे हर हाल में नक्सल गतिविधि को रोकना है।
