इस बार एक लाख से अधिक मतदाता पंचायत चुनाव में भाग लेने से हो गए वंचित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अगस्त 2021 : सासाराम : नए सिरे से नगर निकाय के गठन होने के बाद सात प्रखंडों के 16 पंचायतों का अस्तित्व पूर्ण रूप समाप्त हो गया है. वहीं तीन पंचायत आंशिक रूप से इन निकायों के हिस्सा हो गए हैं. नए परिसीमन के बाद जिले के 16 पंचायतों का समीकरण बिगड़ चुकी है. उक्त संख्या में पंचायत के 520 पद समाप्त हो चुके है. कुल मिलाकर पिछले चुनाव के बाद इस बार 19 पंचायत पंचायती राज व्यवस्था से बाहर हो गए हैं. इस वजह से यहां के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच चुनाव से वंचित हो गए हैं. जिससे उक्त संख्या में पंचायत के लोगों को पंचायत से अलग होने का काफी दुख है. इसके लिए कई पंचायतों के लोगों ने विरोध भी जताया था, पर कोई हल नहीं निकला. बतातें चलें कि नगर निकायों के क्षेत्र में किए गए परिवर्तन के कारण जिले में इस बार 2021 में हो रहे पंचायत चुनाव में पहली बार 245 की जगह 229 मुखिया और सरपंच उतर पाएंगें. क्योंकि, जिले के 16 पंचायत सासाराम नगर निगम, चेनारी, रोहतास, दिनारा और काराकाट नगर पंचायतों में चले गए हैं. इसके अलावे नगर पंचायत नोखा के नगर परिषद बनने से वहां भी क्षेत्र विस्तार होने के कारण एक पंचायत की संख्या कम हो गई. सबसे ज्यादा सासाराम नगर निगम में सासाराम प्रखंड के नौ और शिवसागर के एक पंचायत समायोजित किए गए हैं. जबकि चेनारी, काराकाट व दिनारा में एक-एक तथा रोहतास नगर पंचायत में दो पंचायतों को समायोजित किया गया है. वहीं जिले में नये नगर निगम निकाय के गठन के कारण, इस बार जिले में 16 पंचायतों की संख्या घट गयी है. पहले जिले के 245 पंचायतों में पंचायत चुनाव होती थी. लेकिन, इस बार नये नगर निकाय गठन के बाद अब जिले में पंचायतों की संख्या 229 रह गयी है.
