रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : बिक्रमगंज । राजपुर पुलिस – प्रशासन ने सूबे में लगे संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा स्थानीय लोगों को अधिकारियों द्वारा अलर्ट किया गया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जो गाइड लाइन जारी किया गया है ,अगर उसके विरुद्ध किसी के खिलाफ कोई भी रिपोर्ट मिलेगी । संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए चेहरों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र विकल्प है । उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में रहें , सुरक्षित रहें । अनावश्यक घर से बाहर नही निकले । अगर इसकी कोई अनदेखी करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , सीओ राघवेंद्र दयाल ,पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।


