रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई तथा इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कई सामाजिक संगठनों के द्वारा मनाई गई। पतंजलि योग समिति के तत्वधान में योगा स्थल एनीकट मे समारोह का आयोजन किया गया । माल्यार्पण के पश्चात नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उमा शंकर पासवान में कहा कि नेताजी अमर है। उन्होंने भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करा कर आजाद कराने के लिए भारत वासियों को यह नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सुभाष चंद्र बोस भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजे जाते हैं । उन्होंने अपने जीवन काल में आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। आजाद हिंद फौज की स्थापना कर आजादी की लड़ाई में उतरे थे। आज हम उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हैं तथा उनके जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। मौके पर विनय कुमार सिंह रणविजय सिंह कृष्णा पासवान रामप्रसाद सिंह राम विश्वास नंद गोपाल आदि शामिल थे । डेहरी हाई स्कूल के प्रांगण में शनि वार को नेता जी सुभाष चन्द्र की जयंती प्रधानाचार्य बलराव की अध्यक्षता में मनाई गई । इस मौके पर उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया । प्रधानाचार्य ने इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश का एक महान् विभूति बताया । कहा कि वो एक महान क्रांतिकारी नेता थे । देश कि आजादी के लिए वो सदैव संघर्ष शील रहे । उन्होने अपने कुशल नेतृत्व से अंग्रेज़ो के दांत खट्टे कर दिए थे ।राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा ।वो सदैव ही हम सभी भारतीय के दिल में बसे रहेंगे । नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत थे । उनकी जन्म-जयंती पर उन्हे शत-शत नमन है । मौके पर डॉक्टर भूपेश किशोर,मनोज कुमार सिंह,संजय कुमार , अयोध्या सिंह संतोष कुमार, अवधेश कुमार, अंगद कुमार, प्रमोद कुमार ,तेज नारायण पाठक, विजय कुमार पांडे, पवन कुमार सिंह, ,राजेश कुमार गुप्ता ,मनोरंजन प्रसाद पांडे, राज किरण रंजन, रामप्रवेश राम ,दीप माला, प्रभा कुमारी, आदि उपस्थित थे। ।
