रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । मंझार कुंड में दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत से गमगीन उनके साथियों ने मंगलवार की शाम डालमियानगर में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। डालमियानगर खेल मैदान से निकला कैंडल मार्च प्रमुख मार्गो से होते हुए ईएसआई अस्पताल तक पहुंचा। जहां से पुनः दूसरे प्रमुख मार्ग से वापस डालमियानगर खेल मैदान में पहुंचकर शोक सभा में तब्दील हो गया।शोक सभा मे उपस्थित दोस्तों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कैंडल मार्च मैं शामिल सभी युवक उक्त दोनों मृत युवक के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे।प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के क्रम में सभी दोस्त साथ साथ बैठकर बातें करते थे। दोनों काफी तेज तरार युवक थे।
उनके अब अपने बीच नहीं रहने के गम में डबडबाए आंखों के बीच कैंडल मार्च में शामिल युवक नंदन पटेल,अंकुश कुमार,चिंटू कुमार, मोहन कुमार,टुन्नू कुमार,शुभम कुमार आदि ने कहां कि हम सबों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे सबसे प्रिय दोस्त आदित्य आनंद व सद्दाम अंसारी अब हमारे बीच नहीं रहे।हम सभी दोस्तों ने कैंडल मार्च निकालकर अपने उक्त दोनों प्रिय दोस्तों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ यह निर्णय लिया है कि उक्त दोनों दोस्तों के नाम पर पौधारोपण का कार्य करेंगे, साथ ही उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाने के साथ साथ आर्थिक व अन्य सभी प्रकार की मदद का कार्य भी करेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में वार्ड पार्षद अधिवक्ता रवि शेखर व विमल मौर्य ने दुखी मायूस दोस्तों को ढाढस बंधा ते हुए कहा कि भगवान मृतक दोनों साथियों की आत्मा को शांति प्रदान करें व दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों व दोस्तों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
