रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2021 : दिनारा : प्रखंड क्षेत्र के दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या ज्यादा होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कंटेंमेंट जोन बनाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास में बताया कि क्षेत्र के महरोढ़ पंचायत अंतर्गत नदौवां गांव के वार्ड नंबर छ: तथा बिसीकला पंचायत के बिसीखूर्द गांव का वार्ड नम्बर पांच शामिल हैं। इन वार्डों को 14 दिनों तक कन्टेन्मेंट जोन में रखा जाएगा। बीडीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को आवश्यक संसाधन का व्यवस्था किया जाएगा। जिनको किसी वस्तुओं की आवश्यकता होगी उसके लिए दूसरे लोगों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन बनाने से संक्रमित मरीजों के संपर्क में लोग नहीं आयेंगे जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं होगा। बताते हैं चलें कि नदौवां में 17 संक्रमित मरीज हैं जिसमें एक मरीज की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है। वहीं विशीखूर्द में 44 संक्रमित मरीजों की संख्या है जिसमें एक मरीज के नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में मृत्यु हुई है।


