रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज (रोहतास) । स्थानीय पुलिस ने दो अलग – अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नासरीगंज रोड से बीडीओ अजय कुमार ने ओवर लोड बालू लदे ट्रक को प्रशासन से बचाते हुए शहर पार कराने वाले दो लाइनर को गिरफ्तार किया गया था । दोनों लाइनर बुलेरो पर सवार थे । पुलिस ने बुलेरो गाड़ी भी जब्त किया है । पकड़े गए लाइनर में से एक चंद्रकेश यादव यूपी के वाराणसी का है , जबकि दूसरा रामजी कुमार बक्सर जिला का रहने वाला है । एक अन्य घटनाक्रम में एसडीपीओ आवास के समीप एक राहगीर का मोबाइल चुरा कर भाग रहे युवक को राहगीर के हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल चोर अर्जुन कुमार राज्य झारखंड के ग्राम – पोस्ट तीन पहाड़ी का रहने वाला बताया जाता है ।
