रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवम्बर 2021 :डालमियानगर : डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिधौली नारायण टोला मे किसी बात को लेकर दो युवक गुरुवार को आपस मे मारपीट कर लिया मारपीट के दौरान दोनो युवको को गंम्भीर अवस्था घायल न्यू सिधौली निवासी बमभोला कुमार, तथा अनुज कुमार को पुलिस ने दोनो जख्मी को इलाज हेतु डिहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है, थानाध्यक्ष गौतम ने बताया कि दोनों पझो के तरफ से कोई भी आवेदन प्राप्त नही हुआ है ,पुल स्थल पर पहुंच कर मामले की जाच मे जुटी , समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुआ था,
