रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : भानस ओपी क्षेत्र के बेलवैयां गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने संजय राय पिता स्व.अनियास राम पीड़ित पक्ष के आवेदन पर मामले में चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज की है।बेलवैयां चौक पर बुधवार को दो पक्षों में आपसी कहासुनी और मारपीट हो गई,जिसमें बेलवैयां निवासी संजय राम पिता स्व.अनियास राम ने गांव के ही चन्द्रशेखर यादव,राजेश यादव सहित अन्य दो पर बेवजह मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के साथ मारपीट किया है।ओपी प्रभारी कृपाल जी ने बताया कि मामले में चार नामजदों के खिलाफ आईपीसी की धारा और एससी-एसटी एक्ट धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
