रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । राजपुर पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार , बाइक सहित 5 लीटर महुआ एवं 2 बोतल देशी शराब किया बरामद । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि राजपुर पुलिस ने थाना काराकाट दहियाडी निवासी दीपक कुमार को राजपुर थाना क्षेत्र के कपसिया से शराब को बाइक से ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बाइक के साथ 5 लीटर महुआ शराब को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया । वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी मनीष कुमार के पास से दो बोतल 300 एमएल का देशी शराब राजपुर चौक से बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को उपस्थापना के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
