आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2022 : कोचस : कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के परसथुआ ओ पी में 3 पीस लेमन ब्लू देसी शराब को जप्त कर के बाप और बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम परसथुआ के चंद्रमा शर्मा उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय राम सिहासन शर्मा और चंद्रमा शर्मा का बेटा का नाम कृष्णा कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष के घर से 600 एम एल प्रति 3 पीस लेमन ब्लू देसी शराब को जप्त कर लिया गया है। जिसमे पुलिस ने मौके से बाप बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी से विशेष पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
