रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर रोहतास – पुलिस ने बुधवार की रात अरुही गांव से देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है| इस बावत थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अरुही गांव निवासी धनजी राम के घर छापेमारी की गयी| छापेमारी के दौरान उसके घर से 10 लीटर महुआ शराब 375 एमएल के 12 पीस राॅयल स्टांग व 180 एमएलए के 47 पीस सुपर स्पिरिट विस्की बरामद हुआ है.उन्होंने कहा कि धंधेबाज  धनजी  राम को  गिरफ्तार कर लिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network