रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 सितम्बर 2021 : करगहर(रोहतास)। पुलिस ने उबधि गाँव से रविवार की देर रात एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ब्यक्ति उबधि निवासी कन्हैया सिंह है। इस आशय की जानकारी देते हुए बड़हरी ओपी प्रभारी विद्याभूषण ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उबधि निवासी कन्हैया सिंह के पोल्ट्री फार्म की छापेमारी की गयी वहां कन्हैया सिंह को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस जिसमे दो आठ बोर एवं एक बारह बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है बड़हरी ओपी प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार ब्यक्ति से बरामद की गयी देशी कट्टा और कारतूस के बारे में पूछताछ की जा रही है।
