रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : नोखा। स्थानीय काली मंदिर धर्मशाला के पास गुरुवार को देर रात कमल हॉस्पिटल के पास से खड़े एक बाइक को चोरों ने उड़ा ली। प्राप्त जानकारी के जानकारी एनटीपीसी नवीनगर थाना क्षेत्र के खैरा गाँव निवासी अरविंद चौहान अपने परिजनों का ईलाज कराने के लिए कमल हॉस्पिटल में आये हुए थे। जहाँ से बाइक चोरों ने उनकी बाइक उड़ा ली। घटना की खबर मिलते ही आस पास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें एक बाइक चोर की पहचान कर ली गई। जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दी। जिसके निशान देहि पर एक ब्यक्ति को और हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं। जिसमें कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
