
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2024 : नालंदा। सप्तमी की रात, जब जिले के पूजा पंडालों के पट खुले, तब आस्था की लहर में श्रद्धालु उमड़ पड़े। हर किसी की आंखों में मां दुर्गा की भव्य मूर्तियों के प्रति श्रद्धा झलकी, जो अनगिनत भाव-भंगिमाओं में सजाई गई थीं। जिले की विभिन्न पूजा समितियों ने एक से बढ़कर एक पंडालों और मूर्तियों की स्थापना की है। शहर के भैंसासुर इलाके में वैष्णव देवी का दृश्य दर्शाया गया है, जहां माता काली की विशाल प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है।
इसी तरह, सोहसराय, आशा नगर, पुलपर, बड़ी पहाड़ी समेत अन्य पंडालों में भी लोगों की भव्य भीड़ देखने को मिल रही है। सड़कों पर रंग-बिरंगी रोशनी की छटा बिखरी हुई है, जिससे हर कोना जगमगा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हर स्थान पर पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि भक्तों की आस्था और सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। माता दुर्गा की महिमा के इस पर्व पर हर एक पंडाल में भक्ति और उल्लास का माहौल है।
