रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : नोखा। बघैला थाना क्षेत्र के रोतवाँ बाजार में शिवम मिष्टान भण्डार का ताला तोड़ कर चोरो ने पच्चास हजार रुपये की सम्पति चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अपराधियों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखें एलईडी टीवी, बैटरी, इन्वर्टर पांच हजार रुपए नगद सहित पच्चास हजार का सम्पति चुरा लिया। दुकान मालिक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में बघैला थाना के पास अज्ञात चोरों के खिलाफ सूचना दी गई हैं। बाजार में पुलिस द्वारा रात्रि गस्ती नहीं करने के कारण चोरों, और उच्चको का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। शाम ढलते ही अपराधी चौक चौराहे पर सक्रिय हो जाते हैं।
