रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवम्बर 2021 : सासाराम। दीपावली एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय सासाराम में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का भरपूर जायजा लिया गया। अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा का मुआयना किया तथा सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारियों को नियुक्त किए जाने वाले जगहों को भी चिन्हित किया। वहीं इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर मस्जिदों व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया। फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड, रौजा रोड, धर्मशाला, तकिया बाजार, फजलगंज, चौखण्डी मोड आदि जगहों का भ्रमण किया गया। इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आगामी पर्व त्योहारों एवं पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। फ्लैग मार्च के दौरान नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
