रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवम्बर 2021 : सासाराम। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत जिले के एक निशक्त वर वधू के बीच गुरुवार को जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रामरंजन सिंह ने एक एक लाख रुपए के अनुदान सावधी जमा प्रमाण पत्र वितरित किया है। इस दौरान दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवार गांव निवासी बनारसी गोस्वामी के पुत्र राजेंद्र गोस्वामी एवं करगहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सज्जन डीहरा गांव निवासी बलेश्वर गोस्वामी की पुत्री गुड़िया गोस्वामी दिव्यांग जोड़े को तीन वर्ष के लिए एक एक लाख रुपए का फिक्स डिपॉज़िट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। विदित हो कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत18 वर्ष से अधिक उम्र के निशक्त वधू एवं 21 वर्ष से अधिक उम्र के निशक्त वर को जिसकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा हो उन्हें राज्य सरकार ने तीन वर्ष के लिए एक एक लाख रुपए का फिक्स डिपॉज़िट देने का प्रावधान किया है। ताकि इनके वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने में मदद की जा सके।
