निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण को लेकर आयोजित दो दिवसीय शिविर को लेकर दिव्यांगों में दिखा उत्साह |
नोखा।समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांग सशक्तिकरण के तत्वावधान में सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। आयोजक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा प्रखण्ड मख्यालय स्थित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में शिविर के माध्यम से नोखा प्रखंड के दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण दिए गए। जिला पार्षद रविशंकर सिंह ने दिव्यांग के बीच ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण दिव्यांगों को प्रदान किया । ट्राई साइकिल व उपकरण लेने के बाद दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी दिखी। ट्राई साइकिल चलाते हुए दिव्यांग शिविर में अपने अपने अभिभावकों के कंधे पर बैठकर पहुंचे थे लेकिन जब उन्हें उपकरण उपलब्ध कराया गया। वे ट्राई साइकिल चलाते हुए घर गए। गुरुवार को दो दिवसीय सामाजिक अधिकारिता शिविर सह निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने बताया कि शिविर दो दिनों तक चलेगा।जिसमें 405 दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग ,यंत्र और ट्राईसाईकिल वितरित किया जाना है। उपकरणों में कानवाला मशीन,कृत्रिम पैर ,ट्राईसाईकिल शामिल हैं।मौके पर जिला पार्षद रविशंकर सिंह,सीओ किशोर पासवान,नगर पंचायत के इओ बसंत कुमार, बुनियाद केंद्र जिला प्रबंधक रामप्रीत मांझी, डॉ. दिनेश कुमार,अक्षय कुमार थे।
