रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। स्थानीय पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों का जांच किया गया । शिविर का आयोजन निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के पत्र के आलोक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा आयोजन किया गया । शिविर में डॉक्टर अमित कुमार , केयर रिया कुमारी व टेक्नीशियन फूलचंद सिंह ने दिव्यांगों का विधिवत जांच किया । डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि करमैनी पंचायत से 41 ,चांदी इंग्लिश पंचायत से 44 व मझौली पंचायत से 75 दिव्यांग जनों का जांच किया गया । दिव्यांग शिविर में विकास मित्र सिकंदर राम , चंदन कुमारी व कुमारी रीता ने दिव्यांगों का पंजीकरण किया । बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2021 से कोई भी नया या डुप्लीकेट दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किए जाएंगे । दिनांक 1 अप्रैल 2021 तक पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन सत्यापन कराते हुए कार्ड यूडीआईडी निर्गत किए जाने हेतु अभियान चलाए जाने का निर्देश है । जिसके उपरांत यह स्पष्ट हो जाता है कि 1अप्रैल 2021 के उपरांत केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांग प्रमाण पत्र होगा । ऐसी स्थिति में पूर्व से निर्गत ऑफलाइन को भी सत्यापित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network