सासाराम। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से बुधवार को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां कुल 274 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे गए। जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी शामिल रहा। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा अपने संबोधन में कहा कि सहायक उपकरणों से दिव्यांगजनों के जीवन में एक नई उर्जा का संचार होगा जिससे उनके श्रम और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन अपने हितलाभ से वंचित न रहें। शिविर में परीक्षण शिविर में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को हीं लाभ दिया गया है। समारोह के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों को लाखों रुपये की लागत के अनेकों सहायक यंत्र एवं उपकरण दिए गए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ उठा सकें। मौके पर सांसद छेदी पासवान, स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक परवीन चंदन, तकनीकी सहायक सुधांशु कुमार, लेखापाल प्रियंका कुमारी सहित अलिमैको के कर्मचारी मौजूद रहे।
