रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के भदारा पंचायत से निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जनता का आभार प्रगट किया श्री सिंह ने पूरे पंचायत का भ्रमण कर सभी लोगो से मिला और कहा कि आप लोगो ने हमे मौका दिया है किसानों के हक के लिए हमसे जितना बनेगा उतना मदद करेंगे समय से धान गेंहू की खरीदारी होगी खाद के लिए भटकना नही पड़ेगा पैक्स के जरिए पंचायत में समुचित बेवस्था होगा ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने नौहट्टा पैक्स कि ओर से बधाई दिया और कहा कि भरपूर सहयोग करेंगे।

