रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : दिनारा : प्रखंड के दिनारा थाना के ठीक सामने श्रीराम मेगा मार्ट के मालिक की मनमानी के कारण उनके कपड़ा दुकान को पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के लिए सील कर दिया । वहीं बलौक रोड स्थित केसरी वस्त्रालय को मनमानी ढंग से चलाने के आरोप मे सील किया गया । बताते चलें कि उक्त दुकानदार प्रतिदिन कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अपना दुकान चलाया करता था। यह बाहर से तो बंद रहता था, लेकिन दुकान के ऊपर से सीढ़ी के माध्यम से ग्राहकों को दुकान में उतार लिया जाता था । कपड़े एवं अन्य सामान बेचकर ग्राहकों को फिर निकाल दिया जाता था। कपड़ा दुकान के सील होने की सूचना मिलते ही बाजार के अन्य अन्य दुकानदारो में हड़कम्प मच गया।
बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि कोविड 19 के नियमो का उल्लंघन किसी भी हालत में बदा्रश्त नही किया जाएगा। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील करते हुए सभी दुकानदारो से इसमें सहयोग करने की बात कही। विदित हो कि प्रखंड में कोरोना का संक्रमण दिनोदिन बढ़ता जा रहा है।


