नोखा। नोखा सर्किल के धर्मपुरा ओपी में कैथी गांव मोड़ पर एक मजदूर की हत्या रविवार को गोली मारकर कर दी गई । बताया जा रहा है कि बरॉव दिनारा पथ पर कैथी गाँव मोड़ पर सासाराम से दिनारा जा रही बस से उतर कर अपने गांव जा रहे थे तभी एक बाइक पर दो सवार ने घटनास्थल पर रुकवाया और फिर गोली मार दी। दो गोली गर्दन में लगी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । बाइक पर दोनों बरॉव मोड़ की तरफ भाग निकले। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया । थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कैथी गांव निवासी कलामुद्दीन आंसरी की हत्या गोली मार कर कर दी गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।
