रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना कांड संख्या 843/20 के अभियुक्त चौधरी मुहल्ला निवासी दिलिप चौधरी राजु कुमार चौधरी, उषा कुंवर, रीता देवी को दहेज के लिए हत्या कर देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि सभी लोग फरार चल रहे थे जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं डेहरी थाना क्षेत्र के तेन्दुआ दुसादी के रहने वाली फुलीया देवी ने गांव के ही रहने वाले द्वारका सिंह, बिमलेश सिंह, बिट्टु कुमार, गुड्डु कुमार छोटू कुमार पर मारपीट करने की प्राथमिक दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

